Joke 1:
राजेश नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया.
बॉस- क्या काम कर लेते हो?
राजेश- सर, मुझे इंटरव्यू में बहुत डर लग रहा है, नर्वस हो रहा हूं.
बॉस- अरे, मुझसे डरने की जरूरत नहीं है. अपने दोस्त की तरह समझो मुझे.
राजेश- ओ तेरी, मैं तो फालतु में ही डर रहा था और बता, भाभी जी कैसी है? बच्चे वगैरह सब मजे में?
Joke 2:
बारिश में हजम हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए.
ये कोई बोलने की बात नहीं है.
पचने में सबसे हल्का पानी होता है ?
पानी पे अगर तेल डालो तो वो तैरता है.
मतलब तेल पानी से भी हल्का है !!?
उसी तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते है !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के !!?
इसका मतलब ये हुआ की पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए !!!?
Joke 3:
वोटर- यह जो उंगली पे स्याही लगाते है ये कितने दिन में निकलेगी?
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में…!!!
वोटर (सिर आगे करते हुए)- मेरे सिर में भी लगा दीजिए,डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती हैं…!!!
अधिकारी गुस्से में – भाग यहां से !!
Joke 4:
डॉक्टर के पास पहुंचा राजू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने राजू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है...
राजू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....
ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?
Joke 5:
मीना- डॉक्टर चेहरे में जलन हो रही है.
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा.
मीना- एक्स-रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है.
मीना 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं.
डॉक्टर बेहोश!
You may also like
हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के` कलर मार्क का मतलब जान कर
दूसरों को होम लोन देने वाला` बैंक खुद किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में आज हैं पेट्रोल-डीजल कीमतें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जयंती पर किया नमन
छत्तीसगढ़: एक साथ 71 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एलडब्ल्यूई विरोधी अभियान में बड़ी सफलता